बस पलटने से पांच की मौत, दस घायल

 18 Nov 2019  903
संवाददाता/in24 न्यूज़.  
बस पलटने से पांच यात्रियों की मौत हो गई तो वहीं लगभग दस यात्री घायल हो गये. गौरतलब है कि बिहार के सीतामढ़ी से जयपुर जा रही बस रविवार देर रात उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 10 लोग घायल हो गए. हादसा यूपी के कुशीनगर के हेतिमपुर मुजहना के स्थित टोल प्लाजा के पास हुआ. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, बस में कुल 80 यात्री सवार थे. बताया जा रहा कि जयपुर का रहने वाला मोनू (30) ठेकेदारी करता है. महराजगंज और बिहार के मजदूरों को वो बस से जयपुर लेकर जा रहा था. रात करीब 9 बजे बस टोल प्लाजा के पास पहुंची ही थी कि चालक अचानक नियंत्रण खो बैठा और बस फोरलेन से नीचे खेत में पलट गई. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. सूचना मिलते ही हेतिमपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया.