सियाचिन में भारी हिमस्खलन, चार जवान शहीद, दो घायल, 2 दो पोर्टरों की भी मौत

 19 Nov 2019  819

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
सियाचिन में रहकर देश की रक्षा करनेवाले जवान किस मुश्किल से अपना काम करते हैं, यह बताने की आवश्यकता नहीं है. मगर हिमस्खलन ने ऐसा कहर बरपाया कि चार जवान शहीद हो गए और दो घायल हो गए. इनके अलावा दो पोर्टरों की भी मौत हो गई है. गौरतलब है कि उत्तरी सियाचिन ग्लेशियर में सोमवार को आए जबरदस्त हिमस्खलन की चपेट में आने से चार जवान शहीद हो गए. वहीं दो पोर्टरों की भी इस घटना में मौत हो गई. साथ ही दो अन्य जवानों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. जिन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. बता दें कि सियाचिन ग्लेशियर दुनिया का सबसे ऊंचा युद्ध क्षेत्र है. इस घटना में मारे गए दो लोग बोझा ढोने का काम किया करते थे. भारतीय सेना का कहना है कि दिन में सियाचिन ग्लेशियर के उत्तरी सेक्टर में 19 हजार फुट की ऊंचाई पर आठ लोग गश्ती दल में शामिल थे. यह हिमस्खलन सोमवार करीब तीन बजे हुआ. सेना ने अपने बयान में कहा है कि इस घटना के बाद तुरंत ही हिमस्खलन बचाव टीम को घटनास्थल पर भेजा गया. जिसने सभी आठ लोगों को बर्फ में से निकाला. सभी को हेलिकॉप्टर के जरिए सेना अस्पताल भेजा गया है. जिनमें सात की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. इस घटना में शहीद हुए जवान काफी देर तक बर्फ में दबे रहे जिससे चलते उन्होंने दम तोड़ दिया. सूत्रों के मुताबिक, पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात छह डोगरा बटालियन के जवान काजी और बाना पोस्ट के बीच हिमस्खलन की चपेट में आ गए थे.