एक मच्छर ने शादी से पहले ली दुल्हन की जान

 21 Nov 2019  979

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
एक बड़ी पुरानी और मशहूर कहावत है कि शादी की जोड़ियां ऊपरवाला तय करता है. मगर कभी-कभी ऐसी भी घटना घट जाती है कि सारी तयारी के बावजूद शादी रुक जाती है. एक ऐसी ही ताजा ख्ह्बर में पता चला है कि एक शादी सिर्फ एक मच्छर की वजह से रुक गई. गौरतलब है कि यूपी के पीलीभीत में भी एक ऐसा ही वाकया देखने को मिला है. यहां गुरुवार को एक लड़की की शादी होने वाली थी. लेकिन एक मच्छर के कारण यह शादी संभव नहीं हो पाई.  दो लोगों के रिश्ते की डोर को तोड़ने में सिर्फ एक मच्छर ही नहीं बल्कि स्थानीय निकाय भी जिम्मेदार है. पीलीभीत के पूरनपुर थाना क्षेत्र में एक युवती की शादी आज होनी थी. लेकिन सुबह उसने दम तोड़ दिया. एक मच्छर के कारण दुल्हन को अपनी जान गंवानी पड़ी. जी हां, एक मच्छर, वो भी ऐसा वैसा नहीं बल्कि डेंगू के मच्छर की वजह से आज जिस घर में आज शहनाई बजने वाली थी वहां मातम पसर गया.  दरअसल दुल्हन को कुछ दिनों पहले डेंगू के मच्छर ने काट लिया. जिसके बाद लड़की लगातार बीमार होती रही. उसका इलाज जारी था. लेकिन वह इस बीमारी से उबर नहीं पाई. डेंगू से मौत को लेकर कोई सरकारी पुष्टि नहीं हो पाई है. प्राथमिक सूचना के मुताबिक परिजनों ने लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया है. इसमें वर पक्ष के लोग भी शामिल हुए.