एसिड से झुलसे सफाई कर्मचारी
27 Nov 2019
1105
जसवंत ढकोलिया/in24न्यूज़. उल्हासनगर में आज सुबह यहाँ के कैम्प क्रमांक एक के बिर्ला गेट परिसर में सेंचुरी रेयॉन कंपनी के ऐसिड प्लांट की सफाई के लिये गए चार मजदूर बुरी तरह झुलस गए वहीं चारो का उपचार मुंबई के माउली अस्पताल में चल रहा है बता दे कि बुधवार की सुबह सेंचुरी रॉयन कंपनी के चार मजदूर पंकज सिंग , अंकित सिंग, केतन जाधव और अनिल कणसे आज सुबह ऐसिड प्लांट की सफाई करने गए थे लेकििन वहां हुए हैादसे में बुरी तरह से झुलस गए. चारो को सेंचुरी रॉयन के अस्पताल में भर्ती करवाया गया गया था जहाँ चारो की बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्हें मुंबई के बर्न अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया
इस मामले में फेक्ट्री इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत बोर्नडे से बात की तो उन्होंंने बताया कि दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी वहीं इस घटना से सभी कामगारों में हड़कंप मच गया है