किसान ने अपने कुत्ते को शेर बनाया
29 Nov 2019
4417
संवाददाता/in24 न्यूज़.
हर किसान चाहता है कि उसकी फसल सुरक्षित रहे, मगर कई बार उसकी फसलों को जानवर नष्ट तक कर देते हैं. क्या आप मानेंगे की जानवरों से फसल की रक्षा के लिए एक किसान ने अपने कुत्ते को पेंटिंग के ज़रिए शेर का रूप दे दिया! गौरतलब है कि कर्नाटक के शिवमोगा जिले में एक किसान ने बंदरों व अन्य जंगली जानवरों से अपनी फसल बचाने के लिए अनूठा तरीका अपनाया, उसने अपने पालतू कुत्ते को पेंटिंग करके शेर जैसा बना दिया. इसका परिणाम यह हुआ कि अब इस कुत्ते को शेर समझकर जंगली जानवर फसलों को नुकसान पहुंचाने खेतों में नहीं आ रहे हैं. फसल बचाने के लिए कर्नाटक के एक किसान ने अनूठा तरीका खोज निकाला है. इस किसान ने अपने कुत्ते के शरीर पर पेंटिंग कर उसे शेर का रूप दे दिया है. यह किसान बंदरों से परेशान था, जो उसकी फसल खराब कर देते थे. बंदरों से निजात पाने के लिए इस किसान ने अपने कुत्ते पर पेंट कर उसे शेर के जैसा लुक दे दिया. इसके बाद बंदर किसान के खेत से दूर ही रहते हैं. नलुरू गांव में रहने वाले श्रीकांत गोवड़ा ने एक किसान को शेर के जैसे दिखने वाले पुतले के जरिए बंदरों को भगाते देखा था. इसके बाद उन्होंने अपने खेत में भी इस पुतले का उपयोग किया तो नतीजे चौंकाने वाले थे. बंदर उनके खेत के आस-पास भी नहीं दिखे. यह आइडिया काम कर रहा था, पर श्रीकांत को लगा कि यह सब कुछ बहुत दिनों तक काम नहीं करेगा, इसके बाद उन्होंने बंदर भगाने के लिए अपने कुत्ते को ही जीता जागता शेर बना दिया. उनके अलावा एक अन्य किसान चिदानंद गौड़ा भी बंदरों को भगाने के लिए लाउड स्पीकर में कुत्ते की आवाज चलाते हैं. जानवरों के शरीर पर पेंटिंग करने का यह कोई पहला वाकया नहीं है. इससे पहले भी चीन के एक कैफे ने अपने चाउ चाउ डॉग को पांडा की तरह पेंट कर दिया था. इस कैफे ने इसके साथ ही डाइंग करवाने की सुविधा भी उपलब्ध कराई थी.