नौसेना की पहली महिला पायलट बनीं शुभांगी स्वरूप
09 Dec 2019
909
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज की क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा अब इसी कड़ी में भारतीय नौसेना के इतिहास में शुभांगी स्वरूप का नाम एक बड़ी उपलब्धि के साथ दर्ज हो गया है. वह भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट हैं. शुभांगी दो वर्ष पहले भारतीय नौसैनिक अकादमी से ग्रेजुएट हुई महिला अधिकारियों के पहले बैच का हिस्सा थीं. कन्नूर में पासिंग आउट परेड के बाद यह तय हो गया था कि शुभांगी नौसेना की पहली महिला पायलट होंगी और उन्हें हैदराबाद के निकट डिंडिगुल वायु सेना अकादमी में पायलट के प्रशिक्षण के लिए भेजा गया, जहां सेना, नौसेना और वायु सेना के पायलटों को प्रशिक्षण दिया जाता है. पिता को नौसेना की गरिमामयी पोशाक में देखते हुए बड़ी हुईं शुभांगी ने वर्ष 2010 में डीएवी स्कूल से दसवीं की पढ़ाई की और विज्ञान विषय के साथ 12वीं करने के बाद इंजीनियरिंग में दाखिला लिया. बीटैक करने के दौरान ही उन्होंने सशस्त्र सेना में जाने का मन बना लिया था और एमटैक में प्रवेश के बाद एसएसबी की परीक्षा पास करके वह अपने सपने को साकार करने के रास्ते पर आगे बढ़ गईं. उन्हें सब लेफ्टिनेंट के रूप में चुना गया और ट्रेनिंग के बाद पायलट के तौर पर उनका चयन हुआ. हैदराबाद में पायलट की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद शुभांगी को हाल ही में कोच्चि में नौसेना की आपरेशंस ड्यूटी में शामिल किया गया है और वह फिक्स्ड विंग डॉर्नियर 228 टोही विमान उड़ाएंगी. कम दूरी के समुद्री मिशन पर भेजे जाने वाले इस विमान को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया है और यह सर्विलांस, राडार, नेटवर्किंग और इलेक्ट्रानिक सेंसर की आधुनिकतम प्रणालियों से लैस है.