उत्तरी राज्यों में भारी बर्फबारी और बारिश का अनुमान- मौसम विभाग

 13 Dec 2019  901
संवाददाता/in24 न्यूज़। 
दिल्ली- एनसीआर के कई इलाकों में हुई भारी बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है और ठंड बढ़ गई है. कुछ इलाकों में बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं और ओले पड़ने की भी खबर सामने आई हैं. वहीं मौसम विभाग पहले ही दिल्ली- एनसीआर उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब सहित कई राज्यों में आंधी, बारिश और ओले गिरने का अनुमान लगाया था. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली समेत जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आंधी, बादल गरज के साथ मूसलाधार बारिश और  ओले गिर सकते हैं. अधिकारियों की मानें तो समूचा उत्तर भारत शीतलहर की गिरफ्त में है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में देश के उत्तरी राज्यों में भारी बर्फबारी और बारिश का अनुमान भी जताया है.मौसम अधिकारियों ने कहा है कि गुरुवार और शुक्रवार को राजधानी में हल्की बारिश और तेज गति की हवाएं चलेंगी जो प्रदूषण से राहत दिला सकती हैं. मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज बारिश के साथ बर्फ गिर सकती है. वहीं, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी यूपी और राजधानी में तेज बारिश होगी. विभाग ने दक्षिणी असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम में घना कोहरे की रहने की आशंका भी जताई है.