अनुराग कश्यप ट्विटर पर फिर हुए सक्रीय
16 Dec 2019
894
संवाददाता/in 24 न्यूज़।
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश के अलग अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. हर कोई अपने विचार रख रहा है. कई जानी मानी हस्तियों ने भी अपने विचार रखे हैं.अब इस कड़ी में एक और जुड़नेवाला है.वो है अनुराग कश्यप.अनुराग एक बार फिर ट्विटर पर लौटे है.अनुराग कश्यप ने ट्वीट में लिखा हैः 'बात बहुत आगे तक निकल चुकी है.अब और चुप नहीं रह सकता. यह सरकार स्पष्ट रूप से फासीवादी है.लेकिन यह बात मुझमें और गुस्सा भर देती है कि जो लोग कुछ बदलाव ला सकते हैं वह पूरी तरह से खामोश हैं.अनुराग कश्यप का यह ट्वीट चर्चाओं का केंद्र बन गया है.ट्रोलिंग और धमकियों को देखते हुए उन्होंने इसी साल अगस्त में ट्विटर अकाउंट बंद किया था. ट्विटर छोड़ते वक्त उन्होंने कहा था कि, अगर वह बिना डर के बोल नहीं सकते हैं तो वो बोलेंगे ही नहीं. अब अनुराग ने यह कहते हुए ट्विटर पर वापसी की है, अब मैं और चुप नहीं रह सकता. अनुराग कश्यप सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं.बहराल नागरिकता संशोधन कानून हालतों को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से शांति की अपील की है.