अचानक भूकंप के झटकों से थर्राया देश का अनेक हिस्सा
20 Dec 2019
894
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज अचानक दिल्ली- एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में शाम 5 बजकर 12 मिनट पर भूकंप के हटके महसूस किए गए. इस दौरान कई लोग अपने दफ्तरों से बाहर आ गए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रिएक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.3 दर्ज की गई. इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंद्कुश को माना गया है, जो काबुल से 245 किलोमीटर दूर है. भूकंप के झटके पंजाब, हरियाणा दिल्ली में महसूस किये गए. अभी इसकी सूचना नहीं मिल पायी है. फ़िलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. यह भूकंप के झटके शाम के 5 बजकर 12 मिनट पर महसूस किये गए. भूकंप के लिहाज से दिल्ली एनसीआर बेहद सेंसिटिव माना जाता है. रॉयटर्स के मुताबिक पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. शाम 5 बजे के बाद भूकंप आया और इसकी गहराई 190 किमी थी. भूकंप ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और भारत के उत्तरी हिस्सों में इमारतों को हिला दिया. दिल्ली में लोगों ने कार्यालयों और घरों में पंखे हिलते हुए देखे. भूकंप के कारण किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है.