गुजरात के डीजीपी ने राज्य के सीमा सुरक्षा चेकपोस्ट हटाने के दिए निर्देश
25 Dec 2019
1014
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आतंकी हमलों के मद्दे नज़र सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद हो, इसीलिए गुजरात के डीजीपी शिवानंद झा ने राज्य के सभी पुलिस कमिश्नर, सभी डिप्टी एसपी, एटीएस, कोस्टल सिक्योरिटी के अधिकारियों को फैक्स के जरिए सीमा सुरक्षा चेकपोस्ट हटाने का निर्देश दिया है. यह निर्देश उन्होंने एक मैसेज के जरिए दिया है. गुजरात की सीमा सुरक्षा चौकियों को तत्काल प्रभाव से हटाने का फैसला लिया गया जिसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र के साथ-साथ समुद्री सीमा पर बनी पुलिस चेकपोस्ट को भी हटाने के आदेश दिए गए हैं. इसके बाद राज्य में जितनी चेक पोस्ट हैं इन सभी को हटा दिए गए हैं. इन सभी चेकपोस्ट पर रोजाना पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी चौबीस घंटे करते थे और रात के वक्त यहां ज्यादा पुलिस कर्मी को तैनात किया जाता था. इतने बड़े फैसले को लेकर अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि ये फैसला गुजरात डीजीपी ने अचानक क्यों लिया? मुंबई में 26/11 के आंतकी हमले के वक्त आतंकवादी समुद्री सीमा से मुबई में दाखिल हुए थे. आतंकी हमले की आशंका के वक्त हमेशा चेकपोस्ट पर ही बड़े पैमाने पर चेकिंग और सुरक्षाकर्मी को तैनात किया जाता है. ऐसे में अगर चेकपोस्ट हटने का लाभ उठाते हुए आंतकी बिना किसी डर के राज्य में प्रवेश कर सकता है. इतना ही नहीं गुजरात के रास्ते दूसरे राज्य में गुनहगार बिना किसी डर और रोक-टोक घुसपैठ कर पाएंगे. उन्हें रोकने में इन सीमा चौकियों की अहम भूमिका रहती है.