गाज़ियाबाद में आग लगने से छह की मौत
30 Dec 2019
900
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पूरा उत्तर भारत जहां ठंड से परेशान है, वहीं उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक घर में आग लगने से दो परिवार के छह लोगों की मौत हो गई है. दर्दनाक बात यह है कि मृतकों में पांच बच्चे शामिल थे. यह घटना गाजियाबाद जिले के लोनी के बॉर्डर थाना इलाके में घटी. बेहटा हाजीपुर की मौलाना आजाद कॉलोनी के एक मकान में यह आग सोमवार तड़के शॉर्ट सर्किट से लगी. यह दर्दनाक हादसा तब हुआ जब सारे लोग नींद की आगोश में थे. इसी दौरान आग काल बनकर आई और उनकी जान लेकर चली गई. इसकी चपेट में दो परिवार के लोग आ गए. इसमें पांच बच्चे शामिल थे. इसके अलावा एक महिला भी आग की चपेट में आ गई. इससे मृतकों की संख्या छह हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतकों में 40 साल की महिला परवीन हैं. जो युसूफ अली की पत्नी हैं. इसके अलावा फातमा(12 वर्ष) पुत्री आसिफ अली, साहिमा (10 वर्ष) पुत्री आसिफ अली, रतिया 8 वर्ष, अब्दुल अजीम 8 वर्ष, अब्दुल अहद 5 वर्ष शामिल हैं. इन दोनों परिवारों के मुखिया आसिफ और राशिद अली हैं. ये मूल रूप से मेरठ के रहने वाले हैं. इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है. फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच गई है. पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया है. बताया जा रहा है कि आग पर काबू पा लिया गया है.