मुंबई के कमाठीपुरा की बिल्डिंग में आग से पांच लोग झुलसे
06 Jan 2020
837
संवाददाता/in24 न्यूज़.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के कमाठीपुरा (नागपाड़ा) की एक इमारत में सोमवार 6 जनवरी की सुबह आग लग गई है. जिसमें पांच लोग झुलस गए हैं. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग कैसे लगी इसका पता अभी नहीं चल सका है. मौके पर दमकलकर्मी पहुंच गए हैं और बचाव कार्य जारी है. घायलों में आदिल कुरैशी (20), निशा देवी (32), चंदादेवी (60), अनिया (2), मोहनराम (70) शामिल हैं. इनमें से मोहनराम की हालत गंभीर है. फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के मुताबिक, आग नागपाड़ा के भीड़भाड़ वाले इलाके कमाठीपुरा के चाइना बिल्डिंग में लगी है. बिल्डिंग में लेवल 3 की आग लगी है. जानकारी के अनुसार सुबह 9:44 मिनट पर आग रिपोर्ट की गई. इलाका कफी भीड़भाड़ वाला है इसलिए फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों को मौके पर पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की 4 गाडिय़ां मौजूद हैं. दमकल के दर्जन भर अधिकारी और कर्मचारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए 2 एंबुलेंस भी मंगाए गए हैं. बताया जा रहा है कि इलाके में अवैध रूप से चल रही छोटी फैक्ट्रियों के चलते बिल्डिंग में आग लगी. आग पहले नजदीक के किसी फैक्ट्री में लगी और बिल्डिंग तक फैल गई.