मुंबई में भी जेएनयू की हिंसा का फैला असर

 07 Jan 2020  866

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आज पूरे देश में जेएनयू की चर्चा है. चर्चा भी ऐसी जिसमें अध्ययन नहीं बल्कि हिंसा की बात हो रही है. गौरतलब है कि मुंबई तक उस हिंसा का असर देखने को मिला। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी कैंपस में मारपीट और हिंसा का देश भर में विरोध हो रहा है. मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर छात्र इसके विरोध में धरने पर बैठे हैं. वो अपने हाथ में पोस्टर लेकर हिंसा के खिलाफ नारे लगा रहे हैं. उनका विरोध-प्रदर्शन मंगलवार सुबह तक यहां जारी रहा. इसके बाद मुंबई पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को यहां से हटा दिया. पुलिस विरोध कर रहे सभी छात्रों को वैन में भरकर आजाद मैदान ले गई. इस दौरान प्रदर्शनकारी पुलिस का विरोध करते रहे और उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. मुंबई पुलिस के डीसीपी (जोन-1) संग्रामसिंह निशानदार ने कहा कि विरोध-प्रदर्शन की वजह से सड़कों पर जाम लग रहा था. इससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था साथ ही पर्यटकों को भी समस्या हो रही थी. इसे देखते हुए पुलिस लगातार प्रदर्शनकारियों से अपील कर रही थी. जिसके बाद अब उन्हें आजाद मैदान भेज दिया गया है. इससे पहले गेटवे ऑफ इंडिया पर छात्रों के विरोध-प्रदर्शन के दौरान विवाद खड़ा हो गया. सोमवार को प्रदर्शन में शामिल एक महिला के हाथ में फ्री कश्मीर  का पोस्टर था. काफी देर तक वो इसे लेकर खड़ी रही जिसे लेकर अब इस पर सियासी घमासान मच गया है. इस पोस्टर पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई, कांग्रेस के नेताओं ने भी इसकी आलोचना की. पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस पर उद्धव ठाकरे सरकार को कठघरे में खड़ा किया. वहीं कांग्रेस के नेता संजय निरुपम ने भी सवाल खड़े किए.