वॉच डॉग फाउंडेशन का हल्ला बोल !

 16 Jan 2020  822
 

in24 न्यूज़/संवाददाता. मुंबई के अंधेरी पूर्व स्थित सहार गांव में मेट्रो -3 परियोजना के चलते हरे भरे पेड़ों को हो रहे नुकसान और कई अन्य मुद्दों को लेकर सौ से अधिक स्थानीय नागरिकों ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों द्वारा निकाले गए इस मोर्चे का वॉच डॉग फॉउंडेशन के अध्यक्ष निकोलस अल्मीडा ने नेतृत्व किया. सौ से अधिक स्थानीय निवासियों ने गुरुवार को जे कुमार और अन्य के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. आपको बता दें कि जे कुमार कंस्ट्रक्शन कंपनी वही है जो मेट्रो-3 परियोजना को मूर्त रूप देने जा रही है. सहार के निवासियों ने वाचडॉग फाउंडेशन के सदस्यों के साथ मिलकर जे कुमार के खिलाफ प्रदर्शन किया, साथ ही जे डब्लू मैरिएट होटल सहित मुंबई हवाई अड्डे के पास स्वछता अभियान भी चलाया. इस मौके पर उन्होंने आरोप लगाया कि हवाई अड्डे के आसपास हो रहे निर्माण कार्य से वायु प्रदुषण की स्थिति पैदा हो रही है जिससे स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी हो रही है. इसके अलावा शांतिनगर मेट्रो स्टेशन के आसपास नालों में जमा हो रहे पानी की समस्या को भी निकोलस अल्मीडा ने उजागर किया. वॉच डॉग फॉउंडेशन के अध्यक्ष निकोलस अल्मीडा ने कहा कि उनका विरोध मेट्रो-3 को लेकर नहीं है बल्कि उनका विरोध विकास कार्य के दौरान पर्यावरण को होने वाले नुकसान को लेकर है. संस्था की यदि माने तो शांतिनगर मेट्रो स्टेशन के पास का नाला करीब ३ फ़ीट गड्ढे पानी से भरा हुआ है और ये नाला मीठी नदी से जाकर जुड़ता है, ऐसे में यदि इसका दुरुस्तीकरण नहीं होता है तो जलजमाव की स्थिति भी पैदा हो सकती है जिसका खामियाजा भुगतने को मजबूर होंगे आम रहिवासी !