पुलवामा में एक आतंकी ढेर

 21 Jan 2020  841

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
जम्मू-कश्मीर से भले ही धारा 370 हटा दिया गया हो, मगर आतंकी बार-बार यहां अशांति फ़ैलाने की पूरी कोशिश करते हैं. यही कारण है कि सुरक्षाबल उन्हें ठिकाने लगाने में कोई कोर-कस्र नहीं छोड़ते. गौरतलब है कि दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. खबरों के मुताबिक, ये मुठभेड़ पंपोर इलाके में हुई है. जिसमें एक आतंकी मारा गया है. वहीं दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, अभी भी इस इलाके में दो आतंकी छिपे हो सकते हैं. बता दें कि इस साल जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की ये चौथी मुठभेड़ है. सोमवार को शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें तीन आतंकी मारे गए थे. बता दें कि आज यानी मंगलवार की सुबह सुरक्षाबलों को पंपोर इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया. इस दौरान आतंकियों ने खुद को घिरा पाकर सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सेना ने जैश के एक आतंकी को मार गिराया है. वहीं दो जवान घायल हो गए हैं. मुठभेड़ में मारे गए आतंकी की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. इस बारे में एसपी का कहना है कि आतंकी की लाश बरामद होने से पहले उसकी शिनाख्त करना मुश्किल है. बताया जा रहा है कि दोनों और से अभी भी गोलीबारी हो रही है. सुरक्षाबलों ने आतंकियों से समर्पण करने की भी बात कही है, लेकिन सुरक्षाबलों की इस अपील का आतंकियों पर कोई असर नहीं हुआ है और वो लगातार फायरिंग कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर से सेना के जवान भी कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं.