बारामूला से लश्कर का आतंकी दबोचा गया

 28 Jan 2020  797

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

 

जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को बारामूला से 19 कल के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है जिसका लश्कर से है. गौरतलब है कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बांदीपोर जिले के हाजिन निवासी सज्जाद अहमद डार उर्फ अदनान को बारामुला स्थित पट्टन के अंदेरगम गांव से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार हुए 19 वर्ष के आतंकवादी से पुलिस पूछताछ कर रही है। इससे पहले सोमवार को हुई एक मुठभेड़ में कुलगाम के रेडविनी के रहने वाले आतंकवादी शाहिद खार को सुरक्षाकर्मियों ने मार गिराया था। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गत सोमवार को आतंकियों ने एक सीआरपीएफ कैंप को निशाना बनाया था। आतंकियों ने कैंप पर ग्रेनेड हमला किया था। इससे पहले सोमवार को ही कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई एक मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए थे। मारे गए एक आतंकवादी की पहचान आदिल शेख के रूप में हुई है, जिसके ऊपर श्रीनगर के जवाहर नगर से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के विधायक एजाज मीर के आवास से 29 सितंबर, 2018 को आठ हथियार लूटने के आरोप था।