हारने के बाद नेता जी ने मतदाताओं से मांगे दिए हुए सामान

 29 Jan 2020  947
संवाददाता/in24 न्यूज़.

चुनाव जीतने के लिए नेता हर तरह का हथकंडा अपनाते हैं ताकि हर कीमत पर जीत हासिल हो जाए, मगर अब एक ऐसी खबर सामने आई है कि चुनाव हारने के बाद नेता जी को इस कदर गुस्सा आया कि उन्होंने मतदाताओं के पास जाकर दिए गए सामानों की मांग शुरू कर दी. गौरतलब  है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान मंगलवार को संपन्न हो गया। बुधवार सुबह से ही चुनाव के परिणाम सामने आने लगे हैं। इसी बीच खबर एक अनोखी खबर सामने आई है। दरअसल हार के बाद बौखलाए पंच प्रत्याशी ने अपने वार्डों मतदताओं से बदसलूकी है। हद तो तब हो गई, जब उम्मीदवार ने चुनाव प्रचार के दौरान बांटे गए सामनों को भी लोगों से वापस मांग लिया। वहीं, प्रत्याशी की इस हरकत से नाराज लोगों ने बस स्टैंड के सामने सारे सामनों को रखकर प्रदर्शन किया। अब मामला थाने तक पहुंच गया है। मिली जानकारी के अनुसार मामला आरंग तहसील के ग्राम भानसोज का है, जहां एक युवक पंच पद के लिए उम्मीदवारी कर रहा था। चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवार ने अपने वार्ड की जनता को वोट देने के लिए जमकर सामान बांटे थे। लेकिन आज जारी परिणाम में प्रत्याशी हार गया। हारने के बाद प्रत्याशी ने लोगों के घर-घर जाकर बांटे गए सामना को वापस मांग लिया और इस दौरान उन्होंने लोगों से गाली-गलौज भी की है। प्रत्याशी की इस हरकत से नाराज लोग बांटे गए सामान को लेकर बस स्टैंड पर पहुंचे और उसके खिलाफ प्रदर्शन किया है। नाराज लोगों ने सारे सामना बस स्टैंड पर ही छोड़ दिया है।