शिव भोजन थाली की मांग इतनी बढ़ी कि बुलानी पड़ी पुलिस
31 Jan 2020
957
संवाददाता/in24 न्यूज़.
महाराष्ट्र में सरकार ने जिस तरह दस रुपए में गरीबों को भोजन की थाली देनी शुरू की है. इस योजना को इतना जबरदस्त प्रतिसाद मिला कि काबू पाने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ी. गौरतब है कि महाराष्ट्र में कम कीमत पर मिलने वाली शिव भोजन थाली लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है. हालात यह है कि लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए यहां एक वितरण केंद्र के मालिक को पुलिस तक को बुलाना पड़ा. केंद्र के मालिक ने कहा कि उसे स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस का सहारा लेना पड़ा क्योंकि प्रतिदिन मध्याह्न बारह बजे से दो बजे के बीच कम से कम पांच सौ लोग दस रुपए में भोजन की थाली खरीदने के लिए आ रहे हैं.