जलगांव में कार और बस में टक्कर, तीन की मौत

 10 Feb 2020  955

संवाददाता/in24 न्यूज़.
महाराष्ट्र के जलगांव में आज तड़के एक कार और सरकारी बस के बीच हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत और 4 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, कार पाचौर से धुले जा रही थी और हाईवे पर ही सामने से आ रही बस से टकरा गई.  मरने वाले सभी कार सवार चौधरी परिवार के हैं और शिर्डी के रहने वाले थे. घायल सभी बस यात्री हैं. सभी को जलगांव जिला हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. शवों को बाहर निकालने के लिए कार के पार्ट्स को काट-काट को निकालना पड़ा. इस दुर्घटना के चलते पारोला धुले रोड तकरीबन दो घंटे तक जाम रहा.