32 साल से मैंने किसी रेपिस्ट को फांसी होते नहीं देखा : निर्भया की मां
17 Feb 2020
831
संवाददाता/in24 न्यूज़.
दिल्ली में निर्भया कांड जा बी हुआ तब पूरे देश ने जिस तरह निर्भया के परिवार का साथ दिया उससे उनका हौसला बढ़ा और लगातार लड़ाई लड़ने की शक्ति मिली, मगर जिस तरह से बार-बार कोर्ट ने बार-बार तारीख पर तारीख देने का काम किया उस दौरान निर्भया की मां की बेचैनी बढ़ती रही. उनकी बस यही चाहत है कि निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटका दिया जाये. इस बीच उन्होंने मानसिक रूप से त्रस्त होकर एक बात कह दी कि 32 साल से मैंने किसी रेपिस्ट को फांसी होते नहीं देखा. गौरतलब है कि दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट आज निर्भया के दोषियों के खिलाफ नया डेथ वारंट जारी कर सकता है। निर्भया की मां ने इसको लेकर पटियाला हाउस कोर्ट में पिटिशन फाइल की है कि दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द डेथ वारंट जारी किया। आज पटियाला हाउस कोर्ट में इस मामले को सुनवाई है। इस दौरान ने निर्भया की मां आशा देवी ने कहा है कि कोर्ट में कई सुनवाई की तारीखें आई और चली गई फिर भी दोषियों के खिलाफ अब तक नया डेथ वारंट जारी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा मुझे दिल्ली में रहते 32 साल हो गए लेकिन मैने किसी रेपिस्ट को फांसी होते हुए नहीं देखा। लेकिन हम हर सुनवाई में नई उम्मीद के साथ जाते हैं। दोषियों के वकील हर दिन कोई नई रणनीति का उपयोग करते हैं, मैं नहीं कह सकती कि आज क्या होगा लेकिन मैं आशान्वित हूं। बता दें कि दिल्ली की एक कोर्ट ने 17 फरवरी को एक याचिका पर सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था। इस याचिका में मांग की गई थी कि दोषियों के खिलाफ जल्द नया डेथ वारंट जारी किया।