सड़क हादसे में छह की मौत छह घायल
17 Feb 2020
992
संवाददाता/in24 न्यूज़.
शादी की ख़ुशी तब मातम में बदल गई जब हिसार जिले के नारनौंद कस्बे के समीप आज सुबह बारातियों से भरी एक इको गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई. हादसे में इको के ड्राइवर समेत 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 6 गंभीर रूप से घायल हैं. जानकारी के मुताबिक, हिसार के राजस्थान सीमा से सटी चूली खुर्द गांव से मिलकपुर के कर्मबीर पुत्र बारूराम के घर बारात आई थी. उसकी लड़की की शादी थी. अधिकतर बाराती रात में ही चले गए थे. करीब 12 लोग बच गए थे. सोमवार सुबह उन्होंने मिलकपुर के दिनेश उर्फ सन्नी की इको गाड़ी किराए पर की और उसमें सवार होकर चूली खुर्द के लिए चल दिए. बताया गया कि राखीगढ़ी और खेड़ी चोपटा के बीच सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा था. इको गाड़ी ने इस ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मारी. हादसे में चालक दिनेश उर्फ सन्नी समेत 6 सवारियों की मौके पर ही मौत हो गई.घायलों की हालत गंभीर है. नारनौंद पुलिस मामले की जांच कर रही है. शवों को हांसी सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया गया है.