बस-कार टक्कर में छह की मौत
18 Feb 2020
824
संवाददाता/in24 न्यूज़.
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक भीषण हादसा हुआ है. बिहार स्टेट ट्रांसपोर्ट की वॉल्वो बस ने एक्सप्रेस वे पर एक एसयूवी कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गयी. हादसे में करीब 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बता दें कि बिहार स्टेट ट्रांसपोर्ट की वॉल्वो बस उत्तर प्रदेश के आगरा से 40 यात्रियों को लेकर बिहार के मुजफ्फपुर जा रही थी. वहीं, लखनऊ से एक एसयूवी कार दिल्ली की तरफ जा रही थी. सोमवार की आधी रात को बस अनियंत्रित होकर दूसरे लेन में चल रहे एसयूवी कार को टक्कर मारते हुए सड़क के नीचे जा गिरी. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गये. कार में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस बचाव अभियान में जुट गयी. पुलिस के मुताबिक हादसे में छह लोगों की मौत हुई है.