राम मंदिर निर्माण में नहीं चाहिए सरकारी पैसे, जनता के पैसों से होगा निर्माण
22 Feb 2020
902
संवाददाता/in24 न्यूज़.
इस देश में धर्म के नाम पर जिस तरह राजनीति हुई और राम मंदिर को मुद्दा बनाया गया, तब ऐसा लगा जैसे मंदिर का निर्माण जल्द होगा. अब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की सुगबुगाहट बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार से कोई मदद नहीं ली जाएगीऔर मंदिर निर्माण जनता के पैसों से होगा। इस बात की जानकारी राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदासने दी। इसके अलावा सभी राज्यों के सीएम और गवर्नर को मंदिर निर्माण में हिस्सा लेने के लिए न्यौता भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को पहले से ही न्योता दे दिया है। इसके अलावा धर्म में रुचि रखने वाले सभी राज्यों के सीएम और गवर्नर को राम मंदिर निर्माण के लिए न्यौता भेजा जाएगा जिससे कि एक भव्य मंदिर का निर्माण हो सके। महंत नृत्य गोपाल दास ने बताया कि सरकार पर पहले से ही काफी अड़चने हल कर चुकी है। हम सरकार पर और बोझ नहीं बढ़ाना चाहते। हाल ही में गोपाल दास के नेतृत्व में संतो का एक दल प्रधानमंत्री से मिलने उनके घर पहुंचा था। संतो के इस दल में वीएचपी नेता चंपत राय, के पराशरण और स्वामी गिरिराज महाराज भी शामिल थे।