शेषाद्री एक्सप्रेस में यात्रियों को मिली मकड़ी बिरयानी

 22 Feb 2020  894

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

रेल यात्रा के दौरान अगर स्वादिष्ट भोजन मिलता है तब जाहिर है यात्रा का आनंद दुगुना हो जाता है, मगर जब किसी यात्री को   समझा जा स्काट है कि उसे कितनी परेशानी के साथ गुस्सा भी आएगा. इस बार एक यात्री ने रेलवे की बिरयानी में मकड़ी मिलने की शिकायत की है। यात्री ने रेल मंत्रालय को ट्वीट कर शिकायत की थी। शिकायत पर रेलवे ने खेद जताते हुए पीएनआर और अन्य डीटेल्स यात्री से भले मांग लिए हों पर पैन्ट्रीकार के लोग इस तरह की शिकायतों के बाद भी गंभीर नहीं दिखते हैं और मामले में पल्ला झाड़ने की कोशिश करते हैं। बताया जा रहा है कि खाने में मकड़ी मिलने का मामला बीते शुक्रवार को शेषाद्रि एक्सप्रेस के एक यात्री ने की। मितेश सुराणा नाम के यात्री ने बिरयानी में दिख रही मकड़ी की तस्वीर ट्वीट करते हुए रेल मंत्रालय से शिकायत की। शिकायत के करीब 10 मिनट बाद ही रेल मंत्रालय की ओर से इस पर खेद जताया रेलवे सेवा की ओर से किए गए जवाबी ट्वीट में मंत्रालय ने मितेश से कार्रवाई के लिए पीएनआर नंबर समेत कई आवश्यक जानकारी मांगी।