शाहीन बाद के बाद दिल्ली के जाफराबाद में महिलाओं ने खोला मोर्चा

 23 Feb 2020  878

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
शाहीन बाग़ का मसला कब हल होगा यह तो नहीं कहा जा सकता, पर अब दिल्ली के जाफराबाद में नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया हैं. जाफराबार मेट्रो स्टेशन के पास शनिवार  को 200 से अधिक महिलाएं नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ धरने पर बैठ गईं. इस  वजह से यहां भी मुख्य सड़क बंद हो गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस धरना प्रदर्शन में करीब पांच सौ लोग जुटे, जिनमें ज्यादातर महिलाएं हैं. इस दौरान महिलाएं ने तिरंगा लेकर 'आजादी' के नारे लगाए और कहा कि वे तब तक प्रदर्शनस्थल से नहीं हटेंगी, जब तक कि केंद्र सरकार सीएए को रद्द नहीं कर देती. प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने अपनी बांह पर एक नीली पट्टी बांधी और 'जय भीम' के नारे भी लगाए. इसके बाद पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया.  बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले साल दिसंबर से महिलाएं धरने पर बैठीं हैं. जिसके चलते दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाला कालिंदी कुंज रोड बंद पड़ा है. अब जाफराबाद में महिलाओं के प्रदर्शन के चलते जाफराबाद का मुख्य मार्च भी बंद हो गया. बता दें कि प्रदर्शनकारी महिलाएं जाफराबाद मेट्रो स्टेशन परिसर में जमी हुई हैं. पुलिस के तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं, अधिकारियों ने महिलाओं को समझाने की कोशिश की  लेकिन वह तैयार नहीं हुईं. शनिवार देर रात तक जाफराबाद में अफरातफरी का माहौल बना रहा. पुलिस अधिकारी ड्रोन उड़ाकर हालात का जायजा लेते रहे.