भरी बस नदी में गिरने से 25 बारातियों की मौत

 26 Feb 2020  757
संवाददाता/in24 न्यूज़.  

शादी की खुशी तब गम में बदल गई जब राजस्थान के बूंदी जिले में बुधवार को एक बस नदी में गिर गई। इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उन लोगों का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, घटना कोटा-दौसा मेगा हाइवे पर हुई है। बस 30 बरातियों को लेकर जा रही थी। इस हादसे में 5 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में रेफर किया गया है। फिलहाल, राहत और बचाव कार्य चल रहा है। पुलिस के अनुसार, कोटा के दादीबाड़ी से बरातियों से भरी बस सवाई माधोपुर जा रही थी। कोटा-लालसोट मेगा हाइवे पर बस अनियंत्रित होकर मेज नदी में जा गिरी। हादसे की खबर लगते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और बस में सवार लोगों को बचाने की कोशिश में जुट गए। पुलिस और प्रशासन को भी सूचना दी गई। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि हादसे के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है, जिसमें करीब 25 लोग बस के नदी में गिर जाने के बाद जान गंवा चुके हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है, जिन्होंने इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।