कुत्ते को बचाने की कोशिश में आर्मी अधिकारी की मौत
01 Mar 2020
916
संवाददाता/in24 न्यूज़।
जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के गुलमर्ग क्षेत्र में अपने कुत्ते को आग से बचाते हुए सेना के एक अधिकारी की मौत हो गई.एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात अधिकारी के घर में आग लग गई. एसएसटीसी में कोर सिग्नल से संबद्ध मेजर अंकित बुद्धराज ने अपनी पत्नी और एक कुत्ते को घर से सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन दूसरे कुत्ते को बचाने के दौरान वह 90 फीसदी तक जल गए और उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.दमकल कर्मियों ने स्थानीय पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया. सेना के अधिकारी का शव चिकित्सकीय-कानूनी औपचारिकताओं के लिए तंगमार्ग स्थित उप-जिला अस्पताल में भेजा गया.उधर एक अन्य खबर में जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों में कमी आई है, लेकिन मादक पदार्थों के सेवन के मामले बढ़े हैं. सिंह ने कहा, जब पंजाब में आतंकवाद की जड़ें कमजोर हो रही थीं तो पाकिस्तान ने वहां बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ भेजना शुरू कर दिया. जो वहां हुआ वहीं जम्मू-कश्मीर में दोहराया जा रहा है. पाकिस्तान हमारे युवाओं का जीवन बर्बाद करने के लिए वही तरीका अपना रहा है.