निर्भया के दोषियों की फांसी टलने से उसका दोस्त दुखी

 03 Mar 2020  936
संवाददाता/in24 न्यूज़.  

निर्भया के दोषियों की फांसी टलने से निर्भया का दोस्त अवनींद्र बेहद दुखी है. बता दें कि निर्भया केस में दोषियों की फांसी एक बार फिर टल गई है। इस बात से न पूरे देश में गुस्सा है, बल्कि लोग कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। इन सबसे दूर एक शख्स ऐसा भी है, जो बिना मीडिया में आए इस बात से बेहद दुखी है। वह शख्स कोई और नहीं बल्कि निर्भया का वह दोस्त है, जो दरिंदगी की रात उस बस में मौजूद था। अपनी दोस्त निर्भया के साथ हुई बर्बरता से अवनींद्र काफी डर गया था। हालांकि उसने केस में अहम भूमिका निभाते हुए न सिर्फ सभी दरिंदों को पुलिस की गिरफ्त तक पहुंचाया, बल्कि फांसी के फंदे के करीब ले गया। अब वह अपनी जिंदगी नए सिरे से जी रहा है। तीन साल पहले उसकी शादी करा दी गई। अब वह दो साल के बेटे और पत्नी के साथ एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर के पद पर विदेश में कार्यरत है। निर्भया के दोस्त ने भी दोषियों के फांसी टलने पर दुख जताया है। उसने कहा कि इस बात का मलाल है कि दोषियों को अब तक फांसी क्यों नहीं हुई है। बता दें दिल्ली की एक अदालत ने 2012 के निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में मृत्युदंड की सजा पाए चारों दोषियों की फांसी पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। यह रोक तब तक रहेगी जब तक कि दोषियों की दया याचिका पर फैसला नहीं हो जाता। बीते छह हफ्तों में यह तीसरा मौका है जब चारों आरोपियों की फांसी की टाली गई है। चारों दोषियों को मंगलवार सुबह छह बजे एक साथ फांसी दी जानी थी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने कहा कि दोषी पवन गुप्ता की दया याचिका के निस्तारण तक मौत की सजा नहीं दी जा सकती। इससे पहले पवन ने उच्चतम न्यायालय द्वारा उसकी सुधारात्मक याचिका खारिज किये जाने के थोड़ी देर बाद ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समक्ष दया याचिका दायर कर दी।