चीनी कंपनी ने यूपी में अपने कर्मचारियों को बनाया बंधक
06 Mar 2020
805
संवाददाता/in24 न्यूज़.
जानलेवा कोरोना का आतंक इतना ज़्यादा बढ़ गया है कि उत्तर प्रदेश में एक चीनी कंपनी ने अपने कर्मचारियों को बंधक बना लिया है. बता दें कि ग्रेटर नोएडा में एक चाइनीज कंपनी ने अपने यहां काम कर रहे मजदूरों को बंधक बना लिया है। इसके बाद मजदूरों ने हंगामा हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची। इस दौरान इस बात पर सहमति बनी कि जो लोग बाहर जाना चाहते हैं वो जाएं। हालांकि मजदूरों का धरना अभी भी जारी है। बता दें कि चीन में घातक कोरोना वायरस से 30 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,042 हो गई है। इसके अलावा वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 80,552 है। वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया। उत्तम नगर के रहने वाले पीड़िस सख्श ने हाल ही में थाइलैंड और मलेशिया की यात्रा की थी। भारत में अबतक कोरोना वायरस के 31 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने अडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि कोरोना वायरस का खतरा कम होने तक लोग भीड़-भाड़ वाली जगह जाने से बचें। ऐसी किसी भी सभा के मामले में राज्य सरकार आयोजकों को सावधानियां बरतने को लेकर जानकारी दे सकती है।