कोरोना वायरस के मरीज़ के नाम के खुलासे पर पुलिस करेगी कार्रवाई
12 Mar 2020
749
संवाददाता/in24 न्यूज़.
अगर किसी कोरोना वायरस के मरीज़ के नाम का खुलासा किया गया तो पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी. बता दें कि भारत में अबतक कोरोना वायरस से 62 लोग प्रभावित हुए हैं. सरकार ने इसे रोकने के लिए कई कड़े कदम उठाये हैं. पुणे में अधिकारियों ने उन लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोरोनावायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए रोगियों की पहचान जाहिर करेंगे. पुणे स्थित एक मरीज के रिश्तेदार की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए यह आदेश दिया गया है, जिसमे मरीज को कोविड -19 पॉजिटिव पाया गया था. पुलिस ने कहा कि वह पुलिस को सोशल मीडिया पोस्ट की निगरानी कर रही है और ऐसे मामलों में उचित कार्रवाई करेगी.