कोरोना से बचने के लिए यूपी में सभी स्कूल 22 मार्च तक बंद
13 Mar 2020
799
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस का कोहराम लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में कई राज्य इसे गंभीरता से ले रहे हैं. बता दें कि अब उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की सभी स्कूलों को 22 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है. इससे पहले लोक भवन में सीएम योगी आदित्य नाथ ने एक बैठक बुलाई और कई मुद्दों पर चर्चा की. यूपी सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है. इस बैठक में बैठक में स्वास्थ्य विभाग सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे. बैठक में कहा गया कि इस दौरान स्कूल वहां खुले रहेंगे जहां बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं. लखनऊ का एमिटी इंटरनेशनल और जीडी गोयनका स्कूल को भी 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है.उत्तर प्रदेश में अब तक 11 कोरोना वायरस पॉजिटिव लोगों की पहचान हुई है. इनमें से 10 भारतीय और एक विदेशी नागरिक हैं. इन लोगों में आगरा में सात, गाजियाबाद में दो, नोएडा और लखनऊ में एक-एक लोगों की पहचान हुई है. जबकि सैकड़ों मरीजों को निगरानी में रखा गया है.