सचिन समेत कई स्टार हाथ धोने के पक्ष में
18 Mar 2020
883
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना के खिलाफ आज सबसे ज़रूरी है जागरुकता फैलाना. इस कड़ी में सचिन तेंदुलकर समेत कई स्टार भी इस तरह की जागरुकता के लिए सामने आ रहे हैं. ऐसे में विश्व स्वास्थ संगठन ने एक खास अभियान शुरू किया है. उसने सभी से अपील की है कि हर कोई अपने हाथ साबुन या फिर अल्कोहल युक्त सैनेटाइजर से धोये। डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर जनरल डॉक्टर टेड्रोस एधानोम ने ट्विटर पर कई सेलिब्रिटीज को टैग किया है। इसके साथ ही उन्हें 'सेफ हैंड्स चैलेंज' को लेने की रिक्वेस्ट की है। सचिन तेंदुलकर और हिमा दास के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भी इस चैलेंज को स्वीकार किया है। इतना ही नहीं दीपिका ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडिल से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दीपिका हाथ धोते हुए नजर आ रही हैं। इसके साथ ही वह लोगों को यह भी बता रही हैं कि कोरोना से बचने के लिए उन्हें अपने हाथ कैसे साफ रखने हैं।