मुंबई, पुणे और नागपुर समेत चार शहर होंगे लॉकडाउन
20 Mar 2020
849
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना का असर लगातार सामने आता जा रहा है. अब तक इस वायरस की चपेट में तकरीबन 200 लोग आ चुके है. महाराष्ट्र में सरकार ने वायरस के इस बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चार शहरों को लॉकडाउन करने का फैसला किया है. इसका मतलब है कि जरूरी दुकानों और सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें और दफ्तर 31 मार्च तक बंद रहेंगी. इस मामले में सीएम उद्वव ठाकरे ने कहा कि हमने मुंबई, पुणे, पिपरी, नागपुर और एमएमआर रिजन को 31 मार्च तक लॉकडाउन करने का फैसला किया है. जरूरी समानों को छोड़कर हर किसी के दफ्तर बंद रहेंगे. महाराष्ट्र में अब तक इस वायरस की वजह से एक की मौत हो चुकी है जबकि 52 मामले सामने आए हैं. सरकार ने मुंबई, नागपुर, पुणे और पिंपरी को लॉकडाउन करने का फैसला किया है. हालांकि सरकार ने कहा है कि पैनिक बाईंग न करें. 31 मार्च तक गैर-जरूरी सामानों और शराब की दुकानेंस माल समेत सभी बंद रहेंगे.महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री ने कहा है कि एक से आठवीं तक की परीक्षाएं रद्द कर दी गई है. 10 वीं और 12 वीं की जारी रहेंगी. लेकिन 9वीं और 11वीं की परीक्षा को 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है.