अमृतसर के हरिमंदिर साहिब समेत देशभर के गुरुद्वारा बंद नहीं होंगे
21 Mar 2020
846
संवाददाता /in24 न्यूज़.
शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने साफ कर दिया है कि अमृतसर स्थित हरिमंदिर साहिब समेत देशभर के गुरुद्वारा साहिबानों को बंद नहीं किया जाएगा। दूसरी तरफ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोगों को एक दूसरे की धार्मिक भावनाओं की कदर करते हुए धार्मिक स्थानों पर एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखें। देशभर में धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक कार्यक्रमों को रद्द किया जा रहा है। इस बीच पंजाब व हरियाणा में नवरात्रि के अवसर पर मंदिरों में होने वाले कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। पिछले दो दिन से अमृतसर स्थित दरबार साहिब तथा अन्य गुरूद्वारों में श्रद्धालुओं के प्रवेश को लेकर बहस छिड़ी हुई है। जिस पर विराम लगाते हुए शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने साफ कर दिया है कि दरबार साहिब समेत देशभर के अन्य सभी गुरूद्वारा साहिबानों को श्रद्धालुओं के लिए बंद नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी के अंतर्गत आते सभी गुरूद्वारों में आने वाले श्रद्धालुओं को मास्क पहनकर भीतर जाने दिया जा रहा है। इसके अलावा एसजीपीसी के कर्मचारी तथा गुरुद्वारा साहिबानों के कर्मचारी प्रवेश द्वार सेनेटाइजर से हाथ साफ करवा रहे हैं। लौंगोवाल ने साफ किया कि एसजीपीसी का अभी तक कोई भी गुरुद्वारा बंद करने का विचार नहीं है। यहां आने वाले लोगों के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। दूसरी तरफ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को जारी एक अपील में कहा कि धार्मिक भावनाओं की कदर करते हुए धार्मिक स्थानों पर जाने वाले यात्री खुद अपना ख्याल रखें। उन्होंने धार्मिक डेरा संचालकों से भी आहवान किया कि वह अपने यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सामाजिक दूरी बनाकर बैठने की अपील करें।