कोरोना मरीज की जांच करने से डॉक्टर भी डरे
23 Mar 2020
836
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज पूरी दुनिया कोरोना के खतरनाक और जानलेवा वायरस से त्रस्त है. इसकी गंभीरता इस बात से भी समझी जा सकती है कि अब तो मरीज़ को चेक करने में डॉक्टर भी डरने लगे हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित होने की संभावना लोहिया अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती रोगी का अभी तक नमूना नहीं लिया गया है। चीन से 10 दिन पहले इस रोगी का नमूना लेने से सभी डाक्टर कतरा रहे हैं। हालांकि सीएमएस का कहना है कि उसका सेम्पल लिया जा रहा है। कोतवाली फतेहगढ के मोहल्ला दुर्गा कालोनी भोलेपुर निवासी कौशलेन्द्र (39) पुत्र दशरथ रविवार सायं लोहिया अस्पताल पहुंचा। कौशलेन्द्र ने बताया कि उसे बुखार आ रहा है। डाक्टर अभिषेक चतुर्वेदी ने कौशलेन्द्र से जब पूछताछ की तो उनके होश उड़ गये। कौशलेन्द्र ने बताया कि वह 26 दिन चीन में रहा। और करीब 10 दिन पहले भारत आया है। कौशलेन्द्र ने बताया कि वह जिस दिन से घर आया और उस दिन से फर्रुखाबाद-फतेहगढ गांव आदि स्थानों पर घूमता रहा। डॉ. अभिषेक चतुर्वेदी की सूचना पर प्रशासनिक सीएमएस डा0 राजेश तिवारी एवं डा0 प्रज्ञानंद मिश्रा की टीम ने कौशलेन्द्र का सावधानी पूर्वक परीक्षण किया तो उन्होंने दावा किया कि यह शत-प्रतिशत कोरोना संक्रमित है। इसकी लापरवाही के कारण पता नहीं कितने लोगों को संक्रमित कर दिया होगा। डाक्टरों ने बताया कि वह कल कोरोना वायरस से सुरक्षित पूरी ड्रेस पहनकर मरीज के खून का सेम्पल लिया जायेगा। उसे परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। इसके बाबजूद भी इस रोगी का सेम्पल सोमवार को अभी तक नहीं लिया गया है, जबकि रोगी के परिजन परेशान हैं। इस स