होटल के विदेशी मेहमान बाहर निकले तो मालिकों पर होगी कार्रवाई
25 Mar 2020
778
संवाददाता/in24 न्यूज़.
देश भर में कोरोना का खौफ है. लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं, मगर कुछ लोग लॉकडाउन का मतलब समझने को तैयार नहीं है. पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. बता दें कि संपूर्ण उत्तराखंड में लॉकडाउन होने के बावजूद मुनी की रेती थाना अंतर्गत तपोवन में ठहरे विदेशी नागरिकों के लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने उनके होटल संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को मुनी की रेती थाना प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि तपोवन क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान चौकी प्रभारी तपोवन उप निरीक्षक विनोद कुमार ने पाया कि तपोवन क्षेत्र के आम नागरिक तो घरों में कैद हैं, लेकिन होटलों में ठहरे विदेशी नागरिक रोड पर खुलेआम घूम कर लॉकडाउन आदेश का मखौल उड़ा रहे हैं। पुलिस ने इसको संज्ञान में लेते हुए सभी होटल मालिकों, हॉस्टल संचालकों, योगा स्कूल चलाने वाले संचालकों व थाना मुनि की रेती क्षेत्र के सभी आश्रम संचालकों को चौकी प्रभारी ने हिदायत दी है कि उनके यहां ठहरे विदेशी नागरिकों को लॉकडाउन के आदेश के उद्देश्य और अनुपालन करने के संदर्भ में गहराई से बताया जाए. यदि इसके बाद कोई भी विदेशी नागरिक रोड पर या अन्य किसी जगह पर घूमता हुआ पाया गया, तो संबंधित संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।