लॉक डाउन में भी नियम क़ानून तोड़ रहे हैं कुछ लोग

 26 Mar 2020  783
संवाददाता/in24 न्यूज़.

भले ही सरकार ने कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए देश भर में 21 दिन तक लॉकडाउन कर दिया हो, मगर ऐसे लोगों की कमी नहीं जो इस माहौल में भी नियम कानून की धज्जियां उदा रहे हैं. बता दें कि भारत सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार 21 दिनों का लॉक डाउन किए जाने के बाद प्रशासन द्वारा आवश्यक सेवा को छोड़कर आम लोगों को बाहर जाने की मनाही है। इसके बाद भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं। सरकारी सेवा में लगे वाहन निजी स्वार्थ में इसका फायदा उठाकर आने जाने वालो को कानून को ताख पर रख कर वाहन पर बैठा रही है। गुरुवार को गोविंदपुर से गिरिडीह जाने वाली गैस सप्लाई वाहन पर आधा दर्जन युवक सवार थे। यह एक प्रकार से इमरजेंसी सेवाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है। टुंडी थाना के समीप वाहन जांच के दौरान ट्रक बेरियर के करीब पहुंचा तो सभी यात्री जल्दी बाजी से गाड़ी से उतर कर भाग निकले। धनबाद डीसी अमित कुमार के निर्देश पर गुरूवार को लॉकडाउन की अवधि में लोगों को अपने घरों में सुरक्षित रहने, बाहर निकलते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा कोरोना वायरस के रोकथाम से संबंधित जानकारी प्रचार एवं प्रसार के माध्यम से की जा रही है। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा नगर निगम क्षेत्र, सभी प्रखंड, पंचायत और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार एवं प्रसार वाहन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही उन्हें बताया जा रहा है कि लॉकडाउन की अवधि में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए होम डिलीवरी सिस्टम, सुविधा केंद्र भी प्रारंभ किए गए हैं। लोग बेवजह किसी वस्तु के लिए परेशान ना हों।