कोरोना के दौर में बिहार में दिमागी बुखार से एक बच्चे की मौत

 30 Mar 2020  805

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कोरोना वायरस की महामारी के बीच बिहार में एक बार फिर दिमागी बुखार ने दस्तक दे दी है। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर में स्थित श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) में भर्ती एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से पीड़ित दो बच्चों में से एक की रविवार को मृत्यु हो गई है। मृतक बच्चे का नाम आदित्य था और वह मुजफ्फरपुर के सकरा का रहने वाला था। आदित्य की स्थिति गंभीर होने पर उसे शुक्रवार की देर रात से वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन वो इस बीमारी से बहुत देर तक नहीं लड़ पाया और दम तोड़ दिया। वहीं, पूर्वी चंपारण जिले के 5 साल की सपना कुमारी को भी इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सपना की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टर्स की टीम उसे बचाने में लगी हुई है। मालूम हो कि बिहार में हर साल इस बीमारी से कई बच्चों की मौत होती है। बिहार में इस बीमारी की भयावहता का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले साल इस बीमारी ने प्रदेश में करीब 200 बच्चों की जान ले ली थी। बिहार में पिछले साल इस बीमारी की भयावहता के बाद राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा मिलकर काम करने की दिशा में कदम उठाए गए थे लेकिन इस बीच गर्मी आने से पहले ही इस बीमारी ने दस्तक दे दी है। साथ ही एक बच्चे की मौत ने स्वास्थ्य विभाग और उसकी तैयारियों पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।