कर्नाटक में क्वारेंटाइन पर रखे गए लोगों को हर एक घंटे में अपनी सेल्फी सरकार को भेजनी होगी
31 Mar 2020
746
संवाददाता/in24 न्यूज़.
सरकार और प्रशासन के लाख समझाने के बावजूद अभी भी कई लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते नज़र आ रहे हैं. यही कारण है कि कर्नाटक के मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर डॉ. के. सुधाकर ने सोमवार को होम क्वारेंटाइन पर रखे गए लोगों को हर एक घंटे में अपनी सेल्फी कर्नाटक सरकार को भेजने का निर्देश दिया है. कहा गया कि होम क्वारेंटाइन के तहत सभी व्यक्ति हर एक घंटे में एक मोबाइल एप्लिकेशन पर सरकार को अपनी सेल्फी भेजेंगे. ऐसा नहीं करने पर टीमें ऐसे लोगों तक पहुंच जाएंगी और वे सरकार द्वारा बनाए गए क्वारेंटाइन केंद्रों में शिफ्ट किये जायेंगे. घर के क्वारेंटाइन व्यक्तियों को रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक छूट दी गई है. कर्नाटक में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या सोमवार को बढ़कर 88 हो गई, पांच और लोगों को कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाया गया है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पांच में से एक पहले से पुष्टि किए गए मरीज का करीबी संपर्क है और बाकी मैसूरु में एक फार्मास्युटिकल कंपनी के कर्मचारी हैं. देश में 21 दिनों के लॉक डाउन किया गया है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार अब तक 1,251 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.