कड़ी धूप में भी पुलिस की ड्यूटी बनी मिसाल

 01 Apr 2020  810

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस से लड़ने के दौर में पुलिस ने जिस तरह से अपनी सेवा दी है वह अपने आप में अनूठा है. अपनी ड्यूटी के दौरान बीच सड़क में, कड़ी धूप में, बिना बिछावन के पत्तल में पुलिसकर्मियों का इस तरह भोजन करना मजबूरी नहीं है। बल्कि अपनी जिम्मेदारी निभा कर कोरोना वायरस की महामारी से समाज को बचाने की कड़ी तपस्या है। जिसका पारितोषिक आपके आरोपों के साथ हमेशा इस पुलिस को अक्सर मिलता रहता है। लेकिन उनकी सेवाभाव को ऊपर वाला ही समझेगा और सच्चा पारितोषिक प्रदान करेगा। इसी भावना की प्रेरणा से अपने दायित्व निर्वहन पर अदम्य उत्साह डटे हुए हैं। पुलिस के इन सिपाही की यह तपस्या आखिर किसके लिए और क्यों ? जब इस कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचने के लिए घर पर रहने की अपील प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य विभाग कर रहा है। और 21 दिन का लॉक डाउन घोषित कर कानूनी रूप से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है। आज जब हर व्यक्ति सिर्फ अपने तक सीमित हो गया है। अपनी समस्याओं तक सीमित कर रह गया। ऐसे हालात में अपना जीवन जोखिम में डालकर अपनी ड्यूटी निभाने के लिए सड़क पर ही रहना-खाना सहर्ष कर रहे हैं। बिना अतिरिक्त पारितोषिक के तो फिर पुलिस का काम व ड्योटी से बड़ी समाज सेवा कुछ नहीं लगती। कोरोना महामारी से बचाने में यदि हम सब अंतर्मन से सहयोग करते तो निश्चय ही पुलिस विभाग के इन जांबाज सिपाहियों की जिंदगी कुछ सुखद बन सकती थी लेकिन समाज के कुछ लापरवाह, गैरजिम्मेदार और हर कानून व व्यवस्था को तोड़ने की ठेका लेने वालों ने इन सिपाहियों की जिन्दगी को सड़क पा लाकर पटक दिया है। अपनी आराम, अपनी नींद त्याग कर अपने बच्चों के सुख-दुख से दूर रहकर 24 घंटे अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। जाहिर है ऐसी ड्यूटी समाज के लिए एक बेहतरीन मिसाल है.