बुजुर्ग को गांव में घुसने से रोका तो नाव को बनाया आशियाना
03 Apr 2020
819
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस का साइड इफेक्ट ऐसा है कि कई लोगों को अपने घर से दूर होना पड़ा है. कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने पर प्रत्येक व्यक्ति को 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रखा जा रहा है. पश्चिम बंगाल के मालदा में कोरोना वायरस का लक्षण देखकर एक 60 साल के शख्स को लोगों ने गांव में नहीं घुसने दिया. इसके बाद वह बुजुर्ग गांव के बाहर नाव पर अपनी जिंदगी जीने को मजबूर है. वह पिछले चार दिनों से नाव पर रह रहा है. ऐसा करने पर उसे गांव वालों ने मजबूर किया. बता दें कि बुजुर्ग को डॉक्टर ने सलाह दी थी कि वह लोगों से 14 दिनों के लिए अलग रहे. इसके बाद मजबूरन बुजुर्ग ने नाव को ही आशियाना बना लिया.घटना मालदा जिले का है.निरंजन हलदर हबीबपुर ब्लॉक के दोबापारा इलाके में नाव पर जीवन जीने को मजबूर हैं. उन्होंने अपनी आपबीती बताया कि कोरोना वायरस के शुरूआत होने के बाद उन्हें बुखार हुआ था. इसके बाद लोगों ने उन्हें गांव में घुसने नहीं दिया, तब उन्होंने बोट पर रहने का विचार किया.