महाराष्ट्र में 33 नए कोरोना के मामले आए सामने, 781 संक्रमित
06 Apr 2020
798
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना का खतरनाक वायरस लगातार पेअर पसारता जा रहा है. फ़िलहाल महाराष्ट्र में 33 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 19 पिंपरी-चिंचवाड़, 11 मुंबई और 1-1 अहमदनगर, सतारा और वसई से है। राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव वालों की संख्या 781 हो गई है। दुनिया भर में कोरोना वायरस के कारण 69 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं वहीं इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या का आंकड़ा 12 लाख के पार पहुंच गया है। भारत की बात करें तो यहां कोरोना वायरस मामलों की संख्या 4067 हो गई है। देश में अब तक 109 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। वहीं 292 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है, जिसका आज 13वां दिन है।