महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक हज़ार के पार

 08 Apr 2020  828

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कोरोना वायरस के कहर से महाराष्ट्र परेशान है. मामलों की बढ़ोतरी जारी है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1000 के पार पहुंच गया है. बुधवार को महाराष्ट्र में 60 नए कोरोना वायरस मामले सामने आए. जिसके बाद कुल संख्या 1,078 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि  नए मामलों में मुंबई में 44, पुणे में नौ, नागपुर में चार और अहमदनगर, अकोला और बुलढाणा में एक-एक मामले सामने आये हैं. अधिकारियों का कहना है कि हमें आज कोरोना वायरस के 60 लोगों के टेस्ट की रिपोर्ट मिली है. राज्य में अब तक इस बीमारी के कारण 64 मौतें हुई हैं. महाराष्ट्र में सबसे अधिक मामले में मुंबई में हैं, जहां 44 नए मामलों के साथ कुल मरीजों की संख्या 642 से बढ़कर 686 हो गई है. मुंबई में 40 मौतें हुई हैं. पुणे में बुधवार को नौ नए मामले सामने आये, जिसके बाद कुल रोगियों की संख्या 137 से बढ़कर 146 हो गई है जबकि आठ मौतें हुई है.