लॉकडाउन में दिहाड़ी मजूरों ने सड़क पर उतरकर किया प्रदर्शन

 12 Apr 2020  780

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
लॉकडाउन के बीच तमिलनाडु के मदुरै में यागप्पा नगर इलाके में एमजीआर स्ट्रीट पर दिहाड़ी मजदूरों ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच जरूरी सामान खरीदने के लिए पैसे नहीं होने पर प्रदर्शन किया। एमजीआर स्ट्रीट को कंटोनमेंट जोन घोषित कर सील किया गया है। लॉकडाउन के बीच होने वाला प्रदर्शन यह पहला नहीं है। गुजरात के सूरत में हजारों की संख्या में प्रवासी कामगार अपने वेतन की मांग को लेकर शुक्रवार की रात सड़क पर उतर गए थे। ये प्रवासी कामगार अपने वेतन के साथ-साथ अपने घर जाने की अनुमति की मांग भी कर रहे थे। उग्र हुई भीड़ ने करीब आधा दर्जन सब्जी की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था। वहीं, अहमदाबाद में पुलिस पर पत्थरबाजी की घटना भी सामने आई थी। सड़क पर उतरे लोगों में से 81 को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। देश में कोरोना वायरस से रविवार को 34 और मौत हो गई है। मौत का कुल आंकड़ा 273 तक पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में 909 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर आठ हजार के पार पहुंच गई है, अबतक देश में कुल 8356 मामले सामने आ चुके हैं। रविवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में 71 मरीज विदेशी भी हैं। वहीं अब तक देश में कोरोना संक्रमित 716 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।