विशाखापट्टनम गैस लीकेज पर पीएम मोदी और सीएम की बैठक
07 May 2020
750
संवाददाता/in24 न्यूज़.
जिस तरह से देश को पता चला कि विशाखापट्टनम में गैस लीक होने से लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, ऐसे में पूरा देश दुखी हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाखापट्टनम स्थित एलजी फार्मा गैस लीकेज की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने इस घटना के संबंध में मुख्यमंत्री वाईएस जगन से फोन पर बातचीत की है। इस दौरान पीएम ने घटना में प्रभावितों को आवश्यक मदद करने के निर्देश दिए।अधिकारियों ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री एलजी फार्मा गैस लीकेज की घटना पर दिल्ली में समीक्षा बैठक करेंगे। इसी क्रम में मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने विशाखापट्टणम एलजी फार्मा गैस लीकेज की घटना की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव नीलम सहानी, पुलिस महानिदेशक गौतम सवांग और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक के बाद मुख्यमंत्री वाईएस जगन विशाखापट्टनम दौरे पर रवाना हो गए। इस दौरान सीएम जगन एलजी फार्मा का दौरा करेंगे। साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजे की मिजाजफुर्सी करेंगे। बता दें कि आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक फार्मा कंपनी में गैस लीकेज का मामला सामने आया है। इस घटना में 6 लोगों की मौत हो चुकी है। इस घटना में 100 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जबकि एक हजार से अधिक प्रभावित हुए हैं। गैस रिसाव के कारण विशाखापट्टनम में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। घटना गुरुवार सवेरे 4 बजे की है।