महाराष्ट्र से बिहार जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में बीच खाने को लेकर मारपीट
07 May 2020
756
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस की महामारी के बीच महाराष्ट्र से श्रमिकों को लेकर बिहार जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन बुधवार की दोपहर पश्चिम मध्य रेलवे के सतना स्टेशन पहुंची तो हंगामा खड़ा हो गया। घर वापसी कर रहे मजदूर रोटी के लिए आपस मे ही भिड़ गए। एक दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने लगे। गालियों की बौछारें होने लगीं और कमर के बंधे बेल्ट भी खुल कर हाथों में लहराने लगे। प्लेटफॉर्म पर जीआरपी के जवान भी मौजूद थे, लेकिन जेहन में कोरोना संक्रमण का खौफ था। लिहाजा बोगी के अंदर घुसने की हिम्मत नही हो रही थी। श्रमिकों के बीच चल रहा हंगामा तभी थमा जब श्रमिक खुद थक गए। बाद में जीआरपी के जवानों ने उन्हें फिर समझाया। मामला ठंडा पड़ने के बाद ट्रेन ने फिर रफ्तार पकड़ी और आगे बढ़ गई। बताया जाता है कि इस विवाद में कुछ श्रमिको को चोटें भी आई हैं। सतना रेलवे सुरक्षा बल के स्टेशन प्रभारी मान सिंह ने बताया कि यह विवाद कथित तौर पर भोजन के पैकेटों को लेकर हुआ। लेकिन इस मामले में किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं हुई है और न ही किसी को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि बाद में इस ट्रेन को करीब दो बजे सतना रेलवे स्टेशन से गंतव्य स्थान के लिए आगे रवाना कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार इस स्पेशल ट्रेन में करीब 1,200 मजदूरों को मुंबई स्थित कल्याण रेलवे स्टेशन से बिहार ले जाया जा रहा है। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मुंबई के कल्याण से बिहार मजदूरों को लेकर जा रही विशेष ट्रेन में आज दोपहर करीब डेढ़ बजे जमकर मारपीट हुई है। यह घटना सतना रेलवे स्टेशन में हुई। उन्होंने कहा कि यह विवाद खाने के पैकेट को लेकर हुआ है।