मालगाड़ी की चपेट में आने के बाद 14 प्रवासी मजदूरों की मौत, पीएम समेत कई नेताओं ने जताया दुःख

 08 May 2020  723

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस और लॉकडाउन से परेशान होकर अपने गांव जानेवालों का जत्था लगातार पैदल तो किसी अन्य तरीके से जाता हुआ नज़र आ तरह है. हादसों के बाद भी यह सिलसिला थमा नहीं है. महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में शुक्रवार को एक मालगाड़ी की चपेट में आने के बाद 14 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। इस घटना पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी ने दुख जताया है। वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतको के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है।  घटना पर दुख जताते हुए शिवराज ने लिखा कि औरंगाबाद में हुए रेल हादसे से हृदय पर ऐसा कुठाराघात हुआ है की मैं उसे शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता! संवेदना से मन भर जाता है। मैंने रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल जी से बात की है और उनसे त्वरित जांच और उचित व्यवस्था की मांग की है। प्रदेश सरकार की तरफ से हर एक मृतक श्रमिक के परिजनों को पांच लाख दिए जाएंगे और घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जाएगी। मैं विशेष विमान से उच्च अधिकारियों की एक टीम भेज रहा हूं, जो वहां पर मृतकों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था करेगी और घायलों को हर सम्भव मदद करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना को लेकर कहा कि वह जानमाल को हुए नुकसान से बहुत दुखी हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेल हादसे में जानमाल के नुकसान से बेहद दुखी हूं। मैंने रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की है और वह करीब से स्थिति पर नजर रख रहे हैं। आवश्यक हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।