16 मज़दूरों की मौत के बाद शवों को पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था

 09 May 2020  818

संवाददाता/in24 न्यूज़.
लॉकडाउन के तहत घर जाने वाले 16 मजदूरों के दुर्घटना में मारे जाने के बाद उनके शवों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गई है. बता दें कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद में गुरूवार व शुक्रवार की रात के बीच हुए रेल हादसे में मारे गए लोगों के लिए एक खास ट्रेन चली. मालगाड़ी की चपेट में आने से मरने वाले 16 मजदूरों के शवों को ले जाने के लिए विशेष ट्रेन का इंतजाम किया गया। औरंगाबाद से विशेष ट्रेन से मजदूरों के शव शुक्रवार रात को उनके घर लिए भेजा गया। बता दें कि मध्य प्रदेश घर जाने के लिए प्रवासी मजदूरों को जब कोई बस या ट्रेन नहीं मिली तो वो रेलवे ट्रैक पर ही पैदल घर जाने के लिए मजबूर हो गए। रेलवे के ट्रैक पर करीब 35 किलोमीटर पैदल चलने के बाद वो रेलवे ट्रैक पर ही लेट गए। सुबह करीब सवा पांच बजे के वक्त ये सभी गहरी नींद में सो रहे थे। तभी ट्रेन आती है और इन्हें रौंद डाला। जिसमें 16 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुए हादसे में मारे गए मजदूर मध्य प्रदेश के निवासी थे। इन मजदूरों के शवों को विशेष ट्रेन से लाया जा रहा है। वहीं मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने के साथ घायलों के उपचार की व्यवस्था करेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने औरंगाबाद में हुए हृदय विदारक ट्रेन हादसे में मृत 16 श्रमिकों के शव मध्यप्रदेश लाने के संबंध में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और रेलमंत्री से बात कर ट्रेन की व्यवस्था करवाई है। मृत श्रमिकों के शव ट्रेन से जबलपुर लाए जा रहे हैं। जबलपुर से इनके शव उनके गृह स्थान भेजे जाएंगे। ट्रेन औरंगाबाद (महाराष्ट्र) से यह ट्रेन चलेगी। मुख्यमंत्री चौहान ने राज्य सरकार की ओर से एक दल मंत्री नीना सिंह के नेतृत्व में औरंगाबाद भेजा है। चौहान ने इस दल से टेलीफोन पर चर्चा कर ट्रेन दुर्घटना में घायल हुए श्रमिकों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने घायल व्यक्तियों की सहायता के लिए एक-एक लाख रुपये देने के निर्देश दिए।