महाराष्ट्र पुलिस में एक हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित, सात की मौत

 11 May 2020  817

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित होनेवाले राज्यों में से एक महाराष्ट्र भी है. महाराष्ट्र पुलिस के एक हज़ार से भी ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित हैं तो इस जानलेवा बीमारी की वजह से अबतक सात पुलिसकर्मी को अपनी जान गंवानी पड़ी है. भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67,259 हो गई है. इनमें से 2,212 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 20,969 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना वायरस से सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं. यहां अब तक 832 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें सात पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. राज्य में कुल 1007 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 113 पुलिसकर्मियों को इलाज के बाद ठीक किया जा चुका है. इसके अलावा गुजरात में 493 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हो चुकी है. वही मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 215 हो गई है.