पाकिस्तान से आए टिड्डों ने राजस्थान में किया सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद

 13 May 2020  757

संवाददाता/in24 न्यूज़.
दुश्मन देश पकिस्तान से राजस्थान आकर टिड्डों ने कोहराम मचाते हुए सैकड़ों बीघा के फसलों  कर दिया है. इन पाकिस्तानी टिड्डों से किसानों भारी नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि टिड्डों के कई दल पाकिस्तान से लगी राजस्थान की सीमा में घुस आए हैं. जिन्होंने अजमेर और आसपार के इलाकों की फसल बर्बाद कर दी है. जिससे किसान काफी परेशान हैं. हालांकि प्रशासन किसानों की इन परेशानिकों को दूसर करने के लिए तमाम कोशिशें कर रहा है जिससे फसलों को बर्बाद होने से बचाया जा सके. जानकारी के मुताबिक, टिड्डियों के दल ने अजमेर में करीब पांच फीसदी फसल बर्बाद कर दी है. राजस्थान कृषि विभाग के उप निदेशक वीके शर्मा का कहना है कि, अजमेर जिले में टिड्डियों के दल ने धावा बोल दिया है. टिड्डियों के दल ने नागौर से जिले में प्रवेश किया है. हमने कीटनाशक का छिड़काव करने के लिए अग्निशमन विभाग की मदद ली. वीके शर्मा ने दावा किया कि इस संकट से प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने में सक्षम है. उनका कहना है कि टिड्डियों ने अब तक फसलों को 3 से 5 फीसदी नुकसान पहुंचाया है.  बता दें कि इससे पहले टिड्डियों ने पाकिस्तान में भी भारी तबाही मचाई थी. उसके बाद पिछले साल टिड्डियों के दल ने राजस्थान और गुजरात में फसलों पर हमला कर दिया था. उसके बाद सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद हो गई. बता दें कि टिड्डियों का झुंड राजस्थान में आने वाली हवा या रेगिस्तानी तूफान की मदद से भारत में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ करते है. हर साल पाकिस्तान से भारत में टिड्डियों की घुसपैठ का कोई ना कोई मामला सामने आता रहता है. हजारों-लाखों टिड्डियों का झुंड घुसपैठ करके देश की सीमावर्ती क्षेत्रो में किसानों की फसलों को बर्बाद कर देता है.